राम मंदिर का मुद्दा भले ही अभी कोर्ट में हो मगर इस मामले पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। संघ और बीजेपी नेताओं के बाद अब लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राम मंदिर निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किये हैं।

उन्होंने कहा कि ये मुद्दा चुनाव होने या नहीं होने की वजह से नहीं बल्कि ये मुद्दा तभी ख़त्म होगा जब राम मंदिर का निर्माण होगा।

दरअसल राम मंदिर को लेकर संघ और बीजेपी नेता लगातार दबाव बना रहे हैं। अब इस मामले पर समाचार एजेंसी एएनआई ने समित्रा महाजन से सवाल किया कि क्या राम मंदिर मुद्दा चुनाव करीब आने की वजह से लाया जा रहा है।

इसपर जवाब देते हुए सुमित्रा महाजन ने जवाब देते हुए कहा कि चुनाव चल रहा है या नहीं, ये मुद्दा तो रहेगा ही।

हमें ‘मंदिर-मस्जिद’ बनाने वाली नहीं बल्कि ‘स्कूल-अस्पताल’ बनाने और नौकरियां देने वाली सरकार को चुनना चाहिए : कन्हैया

यूँ ही चुनाव के वक़्त कोई कुछ भी बोले मगर भारतीयों के दिलों में ये मुद्दा है। जब तक मंदिर नहीं बनेगा ये मुद्दा समाप्त नहीं होगा। मंदिर बनने के बाद भी राम दिलों में बने रहेंगें।

सुमित्रा महाजन का नाम बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शामिल है। उससे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि वो लोकसभा स्पीकर हैं जिनको सविंधान के तहत बयान देना चाहिए।

BJP मुझे मार देना चाहती है क्योंकि मै ‘मंदिर-मस्जिद’ की नहीं ‘स्कूल-अस्पताल’ की बात करता हूं : CM केजरीवाल

वो खुद ये तय कैसे कर सकती है हर भारतीयों के दिल और दिमाग में क्या है। साथ ही जब तक मंदिर नहीं मनेगा तब तक मुद्दा नहीं ख़त्म होगा एकतरफा बात है, एक तरह की धमकी है।

लोकसभा स्पीकर जब भारतीयों की बात करते हुए राम मंदिर की अनिवार्यता की बात करती हैं तो वो एक कट्टर आबादी  के बारे में बात करती हैं जिन्होंने 1992, 6 दिसंबर को अयोध्या में कानून का अपमान करते हुए देश को दंगों की आग में झोंक दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here