प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम पर वोट माँगा है. कुर्सी पाने के चक्कर में एक बार फिर उन्होनें इलेक्शन कमीशन के नियमों को ताक पर रखा है.

दरअसल, नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “पुलवामा में उन्होनें हमारे 40 जवानों को शहीद किया था, इस हमले के बाद उसी क्षेत्र में अब तक 42 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया जा चुका है. ये हमारा काम करने का तरीका है.”

ये भी हैरानी की बात है कि जब देश में सुरक्षा में चूक होने के कारण जवानों और आम जनता की जान जा रही है, तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सुरक्षा देने के नाम पर खुदकी तारीफ कर रहे हैं.

इससे पहले भी कई भाजपा नेताओं ने बालाकोट एयर स्ट्राइक और जवानों के नाम पर वोट मांगे थे. इसके चलते चुनाव आयोग ने प्रचार के दौरान आर्म्ड फोर्सेज के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी.

मोदी के रोड शो में अपने बेटे की रिहाई की गुहार लगाने पहुंची 80 साल की दुखियारी मां से बदसलूकी

लगता है नरेंद्र मोदी को या तो इसके बारे में खबर नहीं थी या फिर वो चुनाव आयोग के फैसले को अनसुना कर चुके हैं. यूँ तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि चुनाव आयोग इस मामले पर एक्शन लेगा. लेकिन पत्रकारों और विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर इलज़ाम लगाया है कि वो नरेंद्र मोदी पर एक्शन लेने से डरता है.

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने इस खबर को री-ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा, क्या चुनाव आयोग अपनी दुकान बंद कर चुका है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here