योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अब पीएम मोदी के कांग्रेस महाभियोग का डर दिखाकर जजों को डराने वाले बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है।

राजभर ने कहा कि देश के आधे से ज्यादा हिस्से में बीजेपी की सरकार है फिर भी हर मामले में कांग्रेस को दोषी करार दिया जा रहा है, कैसे? ये नया चलन बन गया की जो भी पार्टी सत्ता में रहती है वो विपक्ष को ही दोष देती रहती है।

दरअसल पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस खतरनाक खेल कर रही है। सुप्रीम कोर्ट अयोध्या पर लोगों की बात सुनकर फैसला करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस महाभियोग लाकर सुप्रीम कोर्ट के जजों को डरा रही है।

अपने प्रदेश को ‘दंगाई भीड़’ के हवाले छोड़कर CM योगी ‘चुनाव प्रचार’ में व्यस्त है, ये साजिश है : ओम प्रकाश राजभर

इसपर बयान पर राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि जब देश ज्यादातर हिस्से में आपकी सरकार है। ऐसे में कांग्रेस दोषी कैसे हो सकती है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से लेकर सांसद और विधायक आपके ज्यादा हो ऐसे में कांग्रेस क्या कर सकती है? जनता नेता चुनती है सांसद और विधायक बनाती है और वो राष्ट्रपति को चुनते है और फिर राष्ट्रपति जो है वो जजों की नियुक्ति करते है।

BJP के लिए ‘कुंभ’ डूबते को तिनके का सहारा है जिसपर वो अरबों खर्चकर सत्ता में लौटना चाहती है : राजभर

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने इससे पहले राम मंदिर निर्माण पर कहा था कि चुनाव से पहले बीजेपी को राम मंदिर की याद आती है।

और साधू-संत राम मंदिर के लिए इसलिए राग अलापते रहते है क्योंकि यही उनकी रोजी-रोटी है इससे उनका पेट भरता है और इसके अलावा उन्हें कोई और काम आता भी नहीं जिससे उनका पेट भर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here