चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी की गिरती भाषा पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मेरी सलाह है कि उन्हें संयम बरतते हुए प्रधानमंत्री पद की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए।

बीजेपी शासित राज्यों के साथ भेदभाव की बात पर मनमोहन सिंह ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में कभी किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया।

दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की पुस्तक फेबल्स ऑफ फ्रैक्चर्ड टाइम्स के विमोचन के लिए पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने पीएम मोदी के उन सारे दावों को ख़ारिज दिया जो आजकल चुनावी जनसभाओं में बोली जा रही है।

मनमोहन सिंह बोले- राफेल डील की जांच नहीं करवा रहे हैं मोदी, दाल में कुछ काला है

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पीएम मोदी को ऐसे वक़्त में सलाह देना चाहता हूँ कि जब चुनाव में भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। पत्रकारों ने जब मनमोहन सिंह से पूछा की क्या आपके बीजेपी शासित राज्यों के साथ कैसे संबंध थे तो उन्होंने दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि मेरे संबंध बहुत अच्छे हुआ करते थे।

उन्होंने कहा कि मेरे संबंध कैसे थे इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से की जा सकती है क्योंकि मैंने कभी भी किसी बीजेपी शासित राज्यों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया।

’86 साल के पूर्व PM मनमोहन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं तो 56 इंच की छाती वाले मोदी क्यों नहीं’?

उन्होंने कश्मीर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है वो उन पीड़ाओं का संकेत है जिनका कारण इन दोनों देशों के बीच खराब संबंध हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा में भाषाई गरिमा का स्तर गिर जाता है। वो नेहरु से लेकर मनमोहन सिंह जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों से उनके कार्यकाल में किये कामों का हिसाब मांगते हुए नज़र आते है यही वजह है की उनकी इस बात पर आलोचना भी खूब होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here