मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले 58 मिनट की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के मुश्किल सवालों का डटकर जवाब दिया और सत्तारूढ़ बीजेपी को जमकर घेरा।

उन्होंने जहां यूपीए के शासनकाल में हुए घोटालों पर बेबाकी से जवाब दिया वहीं मौजूदा वक्त में हो रहे घोटालों को लेकर मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया।

उन्होंने इस दौरान राफेल का ज़िक्र करते हुए मोदी सरकार पर जांच से बचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जांच से बच रही है, इसका सीधा मतलब है कि दाल में कुछ काला है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने इस दौरान मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की वादाखिलाफियों और पीएम मोदी की बदज़ुबानी का भी ज़िक्र किया।

मनमोहन सिंह बोले- राफेल डील की जांच नहीं करवा रहे हैं मोदी, दाल में कुछ काला है

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने तमाम वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। 2 करोड़ रोज़गार सृजन का वादा करने वाली मोदी सरकार नौजवानों को रोज़गार देने में विफल रही है।

इसके साथ ही पीएम मोदी की भाषा पर टिप्पणी करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें (पीएम मोदी) को पद की गरिमा के लिहाज़ से अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

86 वर्षीय मनमोहन सिंह ने 58 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के कठिन सवालों को भी लिया और उसपर बेबाकी से जवाब दिया। पूर्व प्रधानमंत्री का उम्र के इस पड़ाव में पत्रकारों के सवालों का डटकर सामना करना काबिले तारीफ़ है।

‘मोदीराज’ में राष्ट्रीय संस्थानों पर कब्ज़ा किया जा रहा है, लोकतंत्र और कानून का राज खतरे में हैः मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब 86 साल के मनमोहन सिंह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे सकते हैं तो फिर पीएम मोदी क्यों नहीं दे सकते।

पीएम मोदी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस न किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, “मोदी जी, अगर 86 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री जी 58 मिनट तक बेबाक तरीके से पत्रकारों के सभी सवालों का जवाब दे सकतें हैं, तो ’56 इंच का सीना’ दिखा आप देश के सवालों का जवाब प्रेस वार्ता कर, क्यों नहीं देते”?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here