
अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश की बात करने वाले सीएम योगी के शासनकाल में अब अपराधी जेल में मौज काटते नज़र आ रहे हैं। योगीराज में जेल अपराधियों के लिए अय्याशगाह बन गई है। रायबरेली जेल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें खूंख़ार अपराधियों को जेल में शराब-कबाब के साथ पार्टी करते देखा जा सकता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जेल में किस तरह से इन अपराधियों के लिए शराब-कबाब का प्रबंध किया गया है। जेस में अपराधियों के पास मोबाइल फोन भी है जिससे वह जेल से ही लोगों को डराते-धमकाते नज़र आ रहे हैं।
इस वीडियो में अपराधियों के पास तमंचा और कारतूस भी है। इस वीडियो को देखने के बाद इसे जेल तो नहीं कहा जा सकता, हां अपराधियों की अय्याशगाह ज़रूर कह सकते हैं।
मोदी ‘श्मशान-कब्रिस्तान’ करते हैं और योगी ‘अली-बजरंगबली’ की, अब विकास की बात कौन करेगा ?
वीडियो में पार्टी करते जो अपराधी नज़र आ रहे हैं, वो कोई ऐरे गैरे नहीं, बल्कि खूंखार अपराधी हैं। जिसने पार्टी का आयोजन किया था वो अंशू दीक्षित है, जो पेशेवर अपराधी है। हाल ही में लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र नेता विनोद त्रिपाठी की हत्या के मामले में उसका नाम सामने आय़ा था।
उसके अलावा वीडियो में अजीत चौबे, सिंगार सिंह, सोहराब और निखिल सोनकर नज़र आ रहे हैं। इन सब पर सीतापुर, लखीमपुर, लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद में लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं।
रायबरेली जेल में अनियमितता का वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में कार्रवाई की गई। डीएम ने छापा मारा, तो मोबाइल फोन, तमंचे, शराब की बोतलें, सिगरेट माचिस, सब बरामद हुआ। डीआईजी जेल उमेश कुमार खुद भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे।
जिसके बाद एसएसपी, जेलर और डिप्टी जेलर समेत 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया और आरोपियों को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
संविधान लेकर अयोध्या पहुंचे चंद्रशेखर ने योगी को दी चेतावनी, बोले- मनुस्मृति से देश चलाने का सपना पूरा नहीं होने देंगे
जेल में अपराधियों की अय्याशी का मामला सामने आने के बाद पत्रकार समीर अब्बास ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी जेल में मौज काट रहे हैं और मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों के चुनावों में अली-बजरंगबली करने में व्यस्त हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “UP की रायबरेली जेल में ज़रा दुर्दाँत अपराधियों की मौज देखिए। योगी जी फ़िलहाल चुनावी राज्यों में “अली-बजरंगबली” करने में व्यस्त हैं और यहाँ ये नामी बदमाश जेल के अंदर खुलेआम शराब-कबाब पार्टी कर किसी के मर्डर की योजना बना रहे हैं। ये है ‘रामराज’ की हक़ीक़त”।
UP की रायबरेली जेल में ज़रा दुर्दाँत अपराधियों की मौज देखिए। योगी जी फ़िलहाल चुनावी राज्यों में “अली-बजरंगबली” करने में व्यस्त हैं और यहाँ ये नामी बदमाश जेल के अंदर खुलेआम शराब-कबाब पार्टी कर किसी के मर्डर की योजना बना रहे हैं। ये है ‘रामराज’ की हक़ीक़त ?pic.twitter.com/kpFfPGAjRq
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) November 27, 2018
इस वीडियो के सामने आने के बाद भले ही कार्रवाई की जा रही हो, लेकिन जिस तरह से जेल की ये तस्वीरें सामने आई हैं, उससे साबित होता है कि योपी की जेलों अब अपराधियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं।