akhilesh yadav
Akhilesh Yadav

महाराष्ट्र के पालघर में दो संतो की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई है। सोमवार की देर रात सोमवार देर दो साधुओं की धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब मंगलवार सुबह स्थानीय निवासी मंदिर में पहुंचे तो वहां का मंज़र देखकर दंग रह गए।

जानकारी के मुताबिक हत्या करने वाला आरोपी गांव का ही राजू उर्फ मुरारी है जो नसेड़ी है। घटना की जानकारी पाते ही जिले के एसएसपी, सीओ अनूपशहर और कोतवाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राजू को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साधुओं की हाथ पर ट्वीट करके दुख जताते हुए कहा है कि, “उप्र के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या अति निंदनीय व दुखद है।’

उन्होंने आगे कहा कि, “इस प्रकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है। इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए।”

दरअसल, 2 दिन पहले आरोपी राजू ने दोनों साधुओं का चिमटा चुरा लिया था, जिसको लेकर साधुओं ने नाराजगी जताई थी। इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी में सोमवार रात धारदार हथियार से साधुओं की हत्या करदी। दोनों साधु 10 साल से गांव के मंदिर में रह रहे थे।

पहले पालघर में भीड़ द्वारा साधुओं की हत्या ने पूरे देश को एक बार फिर भीड़हत्या के घाव हरे कर दिए थे। जिसके बाद दक्षिणपंथी संगठनों ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश थी। लेकिन अब बीजेपी की सरकार वाले राज्य उत्तर प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। वहां साधुओं की हत्या होना गंभीर सवाल खड़े कर रही है। क्योंकि दोनों जगह ही हुई साधुओं की हत्या लॉकडाउन में हुई है।

मंगलवार सुबह ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। साधुओं की हत्या से ग्रामीणों में काफी रोष है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने छानबीन तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here