किसानों के साथ मोदी सरकार जो व्यवहार कर रही है उससे बार-बार सरकार अपनी भद्द पिटवा रही है। किसानों के प्रदर्शन स्थलों और उसके आसपास मोदी सरकार ने कॉन्क्रीट की दीवार, लोहे की नुकीली कीलें, कटीले तार बिछवा दिए।

इससे भारत सरकार की न केवल देश में ही बल्कि पूरी दुनिया में निंदा हो रही है।

लोग कह रहे हैं कि यह मोदी सरकार अपने ही अन्नदाताओं के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार कर रही है।

लेकिन गुरुवार को भद्द पीटने के बाद दिल्ली पुलिस ने सड़क से कीलें हटवा ली और कहा कि हम कीलों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के धरना स्थल से कीलें हटाये जाने पर कहा कि ये कृषि कानून भी कीलों की तरह चुभ रहे हैं, हमें भरोसा है आने वाले समय में ये भी हटाये जाएंगे।

अखिलेश ने ट्वीट में लिखा है कि, “चुभ रहे हैं जो ‘क़ानून’ कीलों की तरह, ऐतबार है कल को ये भी हटाए जाएँगे।”

यही नहीं सरकार ने किसानों के धरना स्थल से बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी हटा ली थीं। जिससे अपने देश के ही किसानों को लेकर सरकार की बेरुखी सामने आई थी।

हालांकि बाद में किरकिरी होने और किसानों के दबाव के बाद सरकार ने इन सभी सुविधाओं की सप्लाई दुबारा शुरू कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here