हाल ही में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश शेयर कर अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि जिस विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे। वह भी उसी विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतरेंगे।

इस मामले में खबर सामने आई है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को बसपा के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को उनके आवास से गिरफ्तार कर हजरतगंज कोतवाली में रखा है। इस मामले से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बिठाने की कोशिश कर रही है। लेकिन वह पुलिस के साथ जाने से इंकार कर रहे हैं और पुलिस एफआईआर की कॉपी मांग रहे हैं।

उनका कहना है कि वह इस तरह से पुलिस के साथ नहीं जाएंगे। लेकिन पुलिस उन्हें जबरदस्ती उठाकर वैन में डाल रही है। जिसका वहां पर मौजूद लोग विरोध भी कर रहे हैं।

इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘भूतपूर्व पुलिस के विरुद्ध भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य! भाजपाई राजनीति लोगों के बीच दरार पैदा करके ही जिंदा है.

अब भाजपा सरकार के दबाव के कारण पुलिस ही पुलिस के ख़िलाफ़ काम करने पर मजबूर है. एक सेनानिवृत आईपीएस के साथ ऐसा व्यवहार अक्षम्य है. #नहीं_चाहिए_भाजपा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर काफी समय से भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

माना जाता है कि इसी वजह से उन्हें समय से पहले जबरदस्ती रिटायर भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here