sharad tripathi
Sharad Tripathi

जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में भाजपा को जिताने के लिए रैलियां कर रहे हैं तब यूपी में विश्व हिन्दू महासभा के नेता रंजीत बच्चन को लखनऊ में दिन दहाड़े गोली मार दी जाती है जिसमें नेता की मौत हो जाती है और उसका भाई घायल हो जाता है। ऐसे में यूपी की कानून व्यवस्था कटघरे में खड़ी नज़र आती है।

यूपी की कानून व्यवस्था पर लम्बे समय से सवाल उठते रहे हैं पर इस बार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने ही योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

इधर दिल्ली में योगी हिन्दुओं को मुसलमानों से डरा रहे हैं उधर UP में ‘कट्टर हिंदू’ भी मारे जा रहे हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें की शरद त्रिपाठी वही सांसद हैं जिन्हें लोग जूता काण्ड से जानते हैं। फेसबुक पर रविवार को पोस्ट लिखते हुए शरद त्रिपाठी ने कहा, ‘कमलेश तिवारी के बाद आज जिस तरह हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई वो अति निंदनीय है। मेरी व्यक्तिगत सोच यही है कि कुछ चंद ‘माननीयों’ को दिल्ली में प्रचार करने के बजाय अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मंथन करना चाहिए।’

शरद त्रिपाठी ने कहा, ‘बीजेपी का एक सच्चा कार्यकर्ता होने के नाते आप सब यह प्रण लें कि सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखें, और अटल जी के मार्ग दर्शन पर चलें।’

रेप पीड़िता पर आरोपियों ने फेंका तेजाब, UP संभालने के बजाय दिल्ली में हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं योगी

शरद त्रिपाठी के इस तरह लिखने के बाद सभी हैरान हैं क्योंकि संभवतः ऐसा पहली बार है जब पार्टी के अंदर से किसी शख्स ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। रंजीत बच्चन की हत्या से आस पास के लोगों से लेकर पूरे प्रदेश के लोग हैरान और परेशान हैं।

हज़रतगंज जैसे चहल पहल वाले इलाके में इस तरह की वारदात का होना किसी भी लिहाज़ से अच्छे संकेत नहीं देता। लोगों में इस हत्या को लेकर दहशत का माहौल है। हमलावरों ने रंजीत बच्चन के सर पर गोली मारकर उनकी हत्या की वहीं उनके भाई घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here