उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के दावे के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ख़ुद सूबे में धड़ल्ले से अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

ताज़ा मामला ताज नगरी आगरा से सामने आया है। यहां बीजेपी के एक नेता ने गैंग बनाकर बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

दरअसल, 15 दिसंबर को रोहता (सदर) स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में डकैती पड़ी थी। जिसके बाद पुलिस डकैतों की तलाश कर रही थी।

सोमवार को इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और उसने वारदात में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ख़ुलासा किया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड बीजेपी नेता ठाकुर दास है, जो कि लॉटरी संचालक है।

पुलिस के मुताबिक, बीजेपी नेता कर्ज़ में डूबा हुआ था, जिसे चुकाने के लिए उसने अपने भाई नरेंद्र कुमार के साथ बैंक में डकैती की योजना बनाई। डकैती से पहले उसने आरोपियों के साथ रिहर्सल भी की थी।

पुलिस ने मामले में दो महिलाओं सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें बैंक कर्मचारी पुनीत कुमार उर्फ पीके, रंजीत, ठाकुरदास, नीरज पत्नी मनोहर (ठाकुरदास के भाई की पत्नी व सगी साली), रजनी पत्नी ठाकुरदास शामिल हैं।

पुलिस ने इन लोगों के पास से डकैती की रकम में से 40 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी और खुलासे में शामिल पुलिस टीम को बधाई दी।

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल तीन बदमाश सहित चार लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि डकैती की शेष 17 लाख रुपये की रकम फरार बदमाशों के पास ही है। जल्द ही इन लोगों को गिरफ्तार कर पैसों की बरामदगी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here