nand kishore gujjar
Nand Kishore Gujjar

गाज़ियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी ही योगी सरकार के ‘नो करप्शन’ के दावे की पोल खोल दी है।

विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक नंद गुर्जर ने कहा कि, अधिकारी खुलकर कमीशन ले रहे हैं। अधिकारियों ने कमीशनखोरी को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान लिया है। एक या दो प्रतिशत ही अधिकारी ईमानदार दिख रहे हैं।

योगी सरकार के खिलाफ सदन में धरने पर बैठे 150-200 भाजपा विधायक, उत्पीड़न का लगाया आरोप

मंगलवार को भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। जिसपर बड़ी संख्या में (150-200) भाजपा विधायक गुर्जर के समर्थन में आ गए।

बता दें कि विधायक गुर्जर को सदन में बोलने का मौका नहीं दिए जाने पर कई अन्य भाजपा के सदस्य भी उनके समर्थन में खड़े हो गए। अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध की आवाज उठने पर योगी सरकार मुश्किल में फंस गई है।

योगीराज में कोर्ट भी सुरक्षित नहीं! कोर्ट में 20 राउंड चली गोलियां, जज जान बचाकर भागे

“नंद किशोर गुर्जर ने बुधवार को विधानसभा में कहा, सभी अधिकारियों की पत्नी के एनजीओ की जाँच करवा लें। सारा सच सामने आ जाएगा। मेरी संपत्ति की जाँच करवा लें। जब मैं आवाज उठाता हूं तो मेरे ऊपर मुकदमा लाद दिया जाता है। कैसे मुख्यमंत्री के जीरो प्रतिशत टॉलरेंस का सपना सच होगा। इससे मैं काफी व्यथित हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here