मोदी सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। इसके विपरीत राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया है कि देश में महिला अपराध की शिकायतों में 46 फीसदी इजाफा हुआ है।

चौकानें वाली बात यह है कि इनमें से ज्यादातर मामले सिर्फ भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के ही हैं। जबकि योगी सरकार द्वारा यूपी को देश का नंबर वन राज्य बताया जा रहा है।

खबर के मुताबिक, 2021 के पहले 8 महीनों में राष्ट्रीय महिला आयोग में लगभग 20 हजार शिकायतें दर्ज की गई हैं। बात की जाए सिर्फ जुलाई की।

तो इस महीने में लगभग 3300 महिला अपराध की शिकायतें दर्ज हुई है। जोकि साल 2015 के बाद सबसे ज्यादा है।

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया है कि यह शिकायतें इसलिए भी बड़ी है।

क्योंकि आयोग ने नियमित जागरूकता अभियान आयोजित किए हैं। हर वक्त इस्तेमाल में आने वाली हेल्पलाइन भी जारी की गई।

इस मामले में भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा सिर्फ जुमला ही साबित हुआ है। पिछले आठ महीने में महिला उत्पीड़न की 46% शिकायतें बढ़ी हैं। उत्तर प्रदेश में स्थिति और भी विकराल है।

‘मिशन शक्ति’ का पोल खुल चुका है। जब गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं तो ये लोग कौन हैं योगी जी?

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार किया जाना शुरु हो चुका है।

यूपी को नंबर वन बताने से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह तो कह चुके हैं कि राज्य में अपराध बहुत कम हो गया है। अपराधियों में सरकार का डर है कि वह प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।

इसके विपरीत राज्य में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। हर दिन उत्तर प्रदेश महिला अपराध के दिल दहला देने वाले मामले सामने आते रहते हैं। जोकि योगी सरकार के झूठे दावों की पोल खोलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here