उत्तरप्रदेश के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

लेकिन योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में योगी आदित्यनाथ बाढ़ का जायज़ा लेने पहुंचे हैं लेकिन उनके लिए रेड कारपेट बिछाया गया है.

वीडियो में नज़र आ रहा है कि सीएम योगी के लिए बाकायदा पाथ वे बनाया गया है जिस पर रेड कारपेट बिछा हुआ है. और योगी आदित्यनाथ उस रेड कारपेट से बिछे पाथ वे से एक बिल्डिंग में जा रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ का ये वीडियो ट्वीट करते हुए प्रोफेसर अशोक स्वैन ने लिखा- “भारत के यूपी के मुख्यमंत्री लाल कालीन के साथ एक ऊंचे मंच पर बाढ़ निरीक्षण कर रहे हैं, क्या पाकिस्तान के नेता इसकी बराबरी कर सकते हैं ?

सीएम योगी का ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या ये ज़मीनी नेता हैं.

बुधवार को योगी आदित्यनाथ वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे. उन्होंने एनडीआरएफ के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

इस दौरान वो अस्सी स्थित गोयनका स्कूल में बनाए गए बाढ़ पीड़ित शिविर में पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए.

गंगा में उफान और बाढ़ के कारण वारणसी समेत पूर्वांचल के कई ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं. सीएम योगी बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए पूर्वांचल के दौरे पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here