देश के जाने माने कॉमेडियन राजीव निगम ने होली के मौके पर एक वीडियो बनाया है, जो खूब पॉपुलर हो रहा है.

इस वीडियो में राजीव निगम घर के अंदर छिपे होते हैं और कोई बाहर से आवाज लगाता है कि भाई साहब, बाहर निकल जाओ, कोई रंग नहीं लगाएगा तो जवाब में राजीव निगम कहते हैं कि रंगों से मुझे डर नहीं लगता.

ये उत्तर प्रदेश है. कहीं किसी ने पकड़ कर सरकारी नौकरी दे दी तो !

दरअसल इस वीडियो के बहाने राजीव निगम ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस दावे पर प्रहार किया गया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछले चार सालों में चार लाख से भी ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी है.

जबकि हकीकत इसके उलट है. योगी आदित्यनाथ सरकार के पिछले चार साल के कार्यकाल में यूपी के बेरोजगार नौजवान कभी नौकरियों की मांग को लेकर सड़कों पर रहें तो कभी सरकारी नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में सड़क पर उतरते रहें.

ऐसे में सरकार ने चार साल में चार लाख नौकरियां दी है, ये किसी के गले से नीचे नहीं उतर रहा है.

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा- “ये भाई साहब होली के रंग से डर कर घर में नहीं घुसे हैं, डरे हैं कि घर से बाहर निकलते ही #दुर्गेश चौधरी न बना दे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here