up police
UP Police

यूपी पुलिस अब आम जनता को डराने लगी है। सोमवार को बदायूं में अपने पिता को बचाने आई बेटी को पुलिस ने जमकर मारा। पुलिस ने युवती को इतना मारा है कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने मामले में अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना मूसाझाग थाने की है।
दरअसल, गेंहू कटाई का सीजन चल रहा है, गेहूं की कटाई के लिए सरकार की तरफ से किसानों को पूरी छूट दी गई है। बदायूं के उतरना गांव में लॉकडाउन की स्थिति देखने आई पुलिस को सड़क पर गेहूं से भरी एक ट्राली दिखाई दी। यह देखते ही पुलिस वालों ने सत्यापल नाम के किसान को भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया।

जब सत्यपाल ने गालियां देने का विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। पिता को पीटते देखकर किसान की बेटी शिवानी बचाने दौड़ी। लेकिन इतने में पुलिस वालों ने पिता को छोड़कर बेटी शिवानी को मारने लगे।

गांववालों ने जब एकत्रित होकर पुलिस का विरोध किया तब पुलिस वाले भाग निकले। बुरी तरह घायल शिवानी को अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीँ समाजवादी पार्टी ने सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

इससे पहले भी पुलिस ने मचलई गांव में एक दंपति को बुरी तरह से पीटा था। इन घटनाओं से अब लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा पनप रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here