उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पर फोटोशूट कराते एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में योगी आदित्यनाथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

पीठ पीछे किए मुख्यमंत्री की फोटोग्राफर साइड एंगल से तस्वीर कैमरे में कैद कर रहा है।

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह तस्वीर किसने वायरल की है।

फिर भी विपक्षी दलों को हमलावर होने का मौका मिल गया है। मुख्यमंत्री का फोटो एक ऐसे में आया है जब पूरे प्रदेश म़े हाहाकार मचा हुआ है।

हरतरफ अपराधियों के हौंसले बुलंद दिखाई पड़ रहे हैं। कह सकते हैं कि हरतरफ तांडव मचा हुआ है।

हाथरस, बाराबंकी में बेटियों की चीख सुनाई पड़ रही हैं तो बलिया में सत्ताधारी नेताओं की गोलियों की गड़गड़ाहट से हरतरफ मातम पसरा हुआ है।

फिर भी मुख्यमंत्री अगर फोटोशूट करा रहे हैं तो सवाल उठना जरूरी है।

कांग्रेस यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवासन ने योगी आदित्यनाथ के फोटोशूट कराते इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, “क्या जंगलराज का फोटोशूट किया जा रहा है ?”

उनका हमला उत्तर प्रदेश में फैले जंगलराज पर था। हरतरफ हर जिले में अपराध की घटनाओं की खबरें आ रही हैं।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कई विपक्षी नेताओं और पत्रकारों ने इस फोटो पर सवाल उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here