उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटोशूट की तस्वीरें बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि राज्य की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने के बजाय वो अपनी फोटो प्रोफाइल बनाने में व्यस्त हैं।

इसी क्रम में कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट किया है कि “यह लोग इसी लिए सत्ता में आए हैं -देश के संसाधन अपने साथियों को बेचने के लिए… और तरह तरह से अपने फोटो शूट करवाने के लिए।

बाकी बेरोज़गार आत्महत्या करते रहें , बेटियां मरती रहें , गुंडागर्दी चलती रहे , अर्थव्यवस्था गिरती रहे… इन्हें क्या!”

आपको बता दें कि यूपी में विपक्षी दलों द्वारा कई बार आरोप लगाए जा चुके हैं कि योगी सरकार में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी काफी बढ़ चुकी है। राज्य में तमाम कट्टर हिंदूवादी संगठन साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ की फोटोशूट की प्राथमिकता और उत्तरप्रदेश में बढ़ रहे अपराध को एक दूसरे से जोड़ने का तर्क निराधार नहीं है।

एक ऐसे राज्य में जहां हर रोज भयानक से भयानक गैंगरेप और हत्या जैसी खबरें आ रही हैं वहां का मुख्यमंत्री गैरजरूरी कामों में अगर व्यस्त दिखेगा तो सवाल उठेंगे ही।

हालांकि विपक्षी नेताओं और तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब में योगी आदित्यनाथ क्या कहते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here