किसान आंदोलन को लेकर कई राज्यों में बड़ी महापंचायतें हो रही हैं। किसानों के समर्थन में इन महापंचायतों में इतनी भीड़ इकट्ठा हो रही है कि बड़े से बड़े नेता की बड़ी रैलियां छोटी पड़ जाएं।

शामली के भैंसवाल की महापंचायत में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने किसानों को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

शामली की महापंचायत को योगी सरकार ने अनुमति नही दी थी, जिसके बाद जयंत चौधरी ने जहाँ कि, ” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपका माथा बहुत बड़ा है, 144 यहां छपवा लो, हम ना तो रुके हैं और ना आगे रुकेंगे।”

जयंत चौधरी ने पंचायत में आगे कहा, “भरी पंचायत में कह रहा हूं, फैसला ले लो ये सरकार आपको भाव नहीं दे रही है, अगले चुनाव में आप भी इन्हें भाव नहीं देना बिल्कुल भी।

बीजेपी को तो दूसरा झंडा थामना पड़ेगा, क्योंकि इनसे तिरंगा ना बच रहा। ”

किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी और अनाप-शनाप बोलने वाली कंगना रनौत के बारे में जयंत ने बोलते हुए कहा कि, इनकी ही मित्र मंडली के लोग हैं।

मुंबई वाली कंगना रनौत बैठी है। उनका तो नाम भी लेना मुझे पसंद नहीं है। भाइयों पहले उनकी फिल्म देखी हो तो माफ है। आगे तुम उनकी एक फिल्म मत देखना।

जो तुम्हें आतंकवादी बताती हो। पाता है ये वही लोग हैं, जिनके शहंशाह दिल्ली में बौठे हैं, उनकी ही मित्र मंडली है। उनके इशारे पर ही सबकुछ हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here