उन्नाव में योगी सरकार की वादाख़िलाफी को लेकर एक बार फिर किसानों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। लेकिन इस बार भी सरकार ने उन्हें मायूस किया। किसानों को अपनी आवाज़ उठाने के एवज़ पुलिस की लाठियों का सामना करना पड़ा।

दरअसल, शनिवार को ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की ज़मीन के मुआवज़े की मांग को लेकर किसान सड़कों पर उतरे थे। वह मांग कर रहे थे कि वादे के मुताबिक उन्हें उनकी ज़मीन का उचित मुआवज़ा दिया जाए। लेकिन किसानों की ये मांग योगी की पुलिस को नागवार गुज़री और उसने किसानों पर बेरहमी से लाठियां भांजनी शुरु कर दी।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें मौके से खदेड़ने की कोशिश की। पुलिस के इस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए। हालांकि पुलिस के इस लाठीचार्ज का जवाब किसानों ने भी पथराव के ज़रिए दिया। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

पुलिस और किसानों के बीच ये भिड़ंत उस वक्त शुरु हुई जब सुबह प्रशासन की ओर से किसानों की ज़मीन पर जेसीबी चलवाए गए। अपनी ज़मीन पर जेसीबी चलता देख किसान भड़क गए और इसका विरोध करने लगे। लेकिन जैसे ही किसानों ने जेसीबी चलाए जाने का विरोध किया वहां मौजूद पुलिस ने उनपर बल का इस्तेमाल शुरु कर दिया। जिसका किसानों ने भी जवाब दिया।

प्रदर्शकारी किसानों की मांग है कि मौजूदा वक्त के हिसाब से उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय का कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास किसानों का कोई बकाया नहीं है। फिलहाल तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here