भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों की हर रोज धज्जियाँ उड़ रही हैं। बीते कुछ वक़्त से महिला अपराध से जुड़े कई ऐसे मामले में सामने आए हैं जो इंसानियत को शर्मसार कर दें।

उत्तर प्रदेश और बिहार में गैंगरेप और हत्या जैसे मामलों ने देशभर में सनसनी फैला दी है। इस मामले में पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने ट्वीट कर बिहार में घटी 3 हैवानियत की घटनाओं की सच्चाई उजागर की है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा- “कोविड महामारी के बीच बिहार के अलग अलग जिलों से 3 दिनों में 3 हैवानियत भरी गैंग रेप की खबरें आई है। तीनों मामले में न सिर्फ़ गैंग रेप हुए बल्कि उनका वीडियो भी वायरल किया गया है। यह न सिर्फ वहशीपन है, लॉ एंड आर्डर पर भी गंभीर सवालिया निशान है।”

गौरतलब है कि सरकार और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। हर दिन गैंगरेप और हत्यायों के मामलों में बढ़ोतरी इसलिए हो रही है। क्यूंकि इन हैवानों में पुलिस और सरकार का कोई डर नहीं है।

ऐसे प्रतीत हो रहा है कि पुलिस और सरकार सख्त कदम न उठा कर अपराधियों को बढ़ावा दे रही है। अगर सरकार महिलाओं को सुरक्षित करना चाहती है तो सिर्फ भाषणों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर में काम करना होगा।

इस मामले में शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि “इस तरीक़े की खबर सुनकर दुःख भी होता है और क्रोध भी आता है- कब तक महिलाओं पर इस तरीक़े का वहशीपन को नज़रअंदाज़ किया जाएगा? कब तक कार्यवाही और न्याय की आस और उम्मीद, वास्तविकता में तब्दील होगी?”

आपको बता दें कि इससे पहले में शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पर हमलावर होती रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here