उत्तर प्रदेश में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यही वजह है कि अब पत्रकारों को गिरफ्तार और जेल में डालने के बाद बंधक बनाया जा रहा है। ताजा मामला मुरादाबाद का है जहां डीएम ने सीएम योगी के सामने पत्रकारों को अपने कमरे में बंद कर दिया। इस मौके पर पत्रकार चाह कर भी मुख्यमंत्री योगी से नहीं मिल पाए और ना ही सवाल पूछ पाए।

दरअसल सीएम योगी रविवार को मुरादाबाद के ज़िला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। मगर डीएम राकेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को इमरजेंसी रूम में बंद कर दिया। इस मामले पर डीएम ने सफाई देते हुए कहा कि यह सही नहीं है। निरीक्षण के दौरान बहुत सारे मीडियाकर्मी वार्ड में थे। मैंने पत्रकारों से माननीय मुख्यमंत्री के साथ वार्ड में न जाने की अपील की थी।

इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा- पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। प्रचंड बहुमत पाने वाली उप्र भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुँह बिचका रही है। नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है। सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी।

अब भले ही डीएम इसके पीछे अस्पताल के नियमों की आड़ ले रहें हो। मगर ये बात सच है की पत्रकारों को सवाल नहीं करने दिया गया। वो भी ऐसे वक़्त में जब अज्ञात बीमारी के चलते कई बच्चे अपनी जान गवा चुके है। ऐसे में पत्रकारों से उनका हक़ मार दिया गया जिसमें सीएम योगी अभी तक कोई सवाल नहीं हुआ हालाकिं उन्होंने मेरठ में होने वाले पलायन को गंभीर मुद्दा बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here