उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार की तरफ से कानून व्यवस्था ठीक होने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों। लेकिन आज सोनभद्र से दिल दहला देने वाली आ रही खबर ने उन सभी दावों की पोल खोल दी है। जिले में जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद बुधवार को जमकर खूनी संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

घटना सोनभद्र के घोरावल की ग्रामसभा मूर्तियां के उम्भा गांव की है। जहाँ लगभग 30 ट्रैक्टर ट्रालियों से गुंडे भरकर ले आने वाले भू-माफिया ने 9 आदिवासियों की बेरहमी से हत्या कर दी ।

जानकारी के मुताबिक, यहां 100 बीघे जमीन को लेकर एक पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों में छः पुरुषों के साथ में चार महिलाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।

जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ है वो जमीन प्रधान ने दो साल पहले ही खरीदी थी। बुधवार को प्रधान अपने लोगों के साथ जमीन कब्जाने पहुंच गया। इसपर स्थानीय लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। दोनों पक्षों से लोग गड़ासा, कुदाल, फावड़ा लेकर एक दूसरे को मारने के लिए टूट पड़े। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here