वायु प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखकर दिल्ली में ऑड इवन लागू कर दिया गया है। यानी अब इवन तारीख को इवन नंबर की गाड़ियां और ऑड तारीख को ऑड नंबर की गाड़ियां ही दिल्ली की सड़कों पर चल सकेंगी। एयर एमरजेंसी के मद्देनजर लिए गए फैसले का दिल्ली में बीजेपी जमकर विरोध कर रही है।

वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने तो विरोध जताने के लिए अपनी ऑड नंबर की गाड़ी सड़क पर उतार दी। लेकिन दूसरी तरफ योगी सरकार केजरीवाल की इस योजना से प्रभावित दिख रही है।

यूपी सरकार में पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने ऑड-इवन की योजना पर बातचीत करते हुए कहा कि- इसपर निर्देश दे दिए गए हैं ट्रैफिक पुलिस को और डीजीपी को, कि पूरी तरह से और इनको लागू कीजिए। अब इसपर पुलिस डिपार्टमेंट के लोग बता सकते हैं इसको कब से लागू कर रहे हैं।

केजरीवाल से नफरत में विजय गोयल बने दिल्ली वालों के दुश्मन! ऑड-इवन के विरोध में निकाली कार

योगी सरकार में पर्यावरण मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही यूपी में भी योजना लागू होने वाली है। उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रभाव को देखते हुए स्वाभाविक है कि सभी राज्यों को कुछ ऑड- इवन जैसे इमरजेंसी उपाय और साथ ही ही कुछ स्थाई उपाय करने होंगे।

लेकिन ये मामला राजनीतिक रूप से इसलिए भी देखा जा रहा है कि वही भाजपा दिल्ली में केजरीवाल की इस योजना का जमकर विरोध कर रही है और यूपी में लागू करने की घोषणा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here