Meerut

कोरोना संकट के समय में जहां लोग पुलिस से मदद की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं पुलिस मदद करने के बजाए उनकी परेशानी बढ़ाती नज़र आ रही है। ताज़ा मामला भाजपा शासित उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां पुलिस की टीम ने सड़क किनारे खड़े सब्ज़ी से भरे ठेलों को पलट दिया।

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स पुलिस की कार्रवाई की आलोचना करते हुए मामले में सख़्त कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी ने सीओ कोतवाली को मामले की जांच सौंप दी है। बताया जा रहा है कि घटना ज़िले के सराय बेहलीम इलाक़े की है। यहां शोहराब गेट चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। पुलिस को देख सब्ज़ी वाले अपने ठेले छोड़कर भाग गए। इसपर दरोगा साहब को इस कदर गुस्सा आ गया कि वो टीम के साथ ठेलों के पास पहुंचे और एक एक कर सभी ठेलों को पलटवा दिया।

एसपी सिटी मेरठ डॉ. अखिलेश नारायण ने कहा, “यह एक कोविड-19 हॉटस्पॉट के करीब के इलाके में से है। इस वीडियो के कई पहलू सामने आए हैं और मैंने इन सभी को पूछताछ के दौरान संज्ञान में लेने को कहा है।”

वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी रफीक अंसारी ने सख़्त नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा, “लॉकडाउन को करीब दो माह हो रहे हैं। कोई भोजन नहीं है, कोई काम नहीं कर पार रहा है। जब हम सबसे मुश्किल दौर में हैं तब भी हम सभी को लाठियां मिल रही हैं।”

उन्होंने इस मामले में प्रशासन से निष्पक्ष जांच किए जाने की अपील की और सवाल उठाते हुए कहा, “अगर पुलिस ( Police ) इसी ढंग से काम करती रही तो भोजन और आवश्यक चीजें लोगों तक कैसे पहुंचेंगी?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here