agra
Agra

आगरा के एक क्वारंटाइन सेंटर की एक चौंक देने वाला वीडियो सामने आया है। क्वारंटीन किये गए लोगो को जानवरों की तरह खाना डाला जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, लोग खाने-पीने के सामान पर टूट रहे हैं। लेकिन सरकारी इंतज़ाम वीडियो में दम तोड़ता नज़र आ रहा है। योगी सरकार के सारे दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं। जबकि योगी सरकार आगरा मॉडल की हवा-हवाई बातें करती रही है।

लोगों को पानी की बोतलें और बिस्किट के पैकटों को दूर से फ़ेका जा रहा है। बता दें कि आगरा में अबतक 371 कोरोना के मरीज़ सामने आ चुके हैं। कोरोना पीड़ितों के साथ इस तरह का बर्ताव आगरा को लेकर योगी सरकार द्वारा किये जा रहे सभी दावों की पोल खोल रहा है।

सरकारों का ‘निकम्मापन’ अब टीवी पर दिखाई देना बंद हो चुका है। क्योंकि मीडिया ने सरकार के उस चेहरे दिखाना ही बंद कर दिया है। मजदूरों की कुछ खबरें अपवाद है। ये ताजा मामला ताज नगरी आगरा की आगरा-मथुरा रोड पर बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर की है। जहां इंसानों के साथ जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया जा रहा है, उन्हें दूर से ही खाना फेंककर दिया जा रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर आगरा के एक वीडियो वायरल हो रहा। इस वीडियो में चिड़ियाघर की तरह क्वारंटीन किए गए लोगो को जानवरों की तरह खाना डाला जा रहा है। कोरोना से संक्रमित मज़बूरी का शिकार हुए पीड़ितों के आगे उसके आगे कोई रास्ता नहीं है। खाना देने वाले पीड़ितों के सामने खाने के पैकेट, पानी की बोतल को फेंकते नजर आ रहे हैं। पीड़ित उस खाने को ऐसे लपक रहे है जैसे वो जानवर हों, क्योंकि गेट के उस तरफ से खाने-पीने का सामान वैसे ही फेका भी जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में अबतक 1843 कोरोना मामले आ चुके है जिसमें अकेले आगरा में 371 कोरोना के मरीज़ हैं। आगरा में इस तरह का मंज़र सामने आना योगी सरकार की बड़ी विफलताओं में से एक है।

कोरोना जैसी बड़ी महामारी में ताली थाली पीटने वाले इस वीडियो को देखकर भी शायद ये कहकर बच जाए की ये हो जाता है। मगर ये वीडियो सरकार प्रशासन की बदइंतजामी की दर्शाता है। इसे शर्मनाक से भी ज्यादा अलग श्रेणी में डाला जाना चाहिए।

क्योंकि इस वीडियो में पीएम मोदी द्वारा कही गई एक एक बात की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वीडियो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालना ना होता देख शायद अधिकारीयों पर कार्यवाई हो जाए मगर बदइंतजामी की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here