भारत में चुनाव आयोग(EC) की स्थापना इसलिए हुई थी ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके। मगर जब देश के प्रधानमंत्री से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री तक ने चुनाव आयोग को ऐसे नज़रअंदाज़ किया हुआ जिसे पहली नज़र में यही दिखाई देता है कि चुनाव आयोग को सरकार की तरफ से सीधी सीधी चुनौती दी जा रही हो।

अब ताजा मामला उत्तराखंड का है जहां टिहरी लोकसभा सीट पर ऐसा वीडियो सामने आया है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी जब प्रचार करने में व्यस्त थे तभी उन्होंने एक चुनाव आयोग की गाड़ी देखी, जिसमें बीजेपी की टोपी पड़ी हुई थी।

इस टोपी को देखकर कांग्रेसी भड़क उठे। पहले चुनाव आयोग की ड्यूटी में लगे स्टाफ के साथ बहस की और नारे लगाने गए की सत्ताधारी दल की नाइंसाफी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी। हालाकिं चुनाव आयोग के अधिकारी सफाई देते रहे कि बीजेपी समर्थकों ने उनकी गाड़ी में बीजेपी की टोपी रखी दी थी।

चुनाव आयोग की गाड़ी में मिली ‘मैं भी चौकीदार’ की टोपी, क्या EC भी भाजपा का ‘चौकीदार’ बन गया है?

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- जिन संस्थाओं को संविधान की रक्षा करनी चाहिए उन्हें भाजपा खोखला कर रही है। एक तरफ़ चुनाव आयोग की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है तो दूसरी तरफ़ पुलिस मूकदर्शक बनी अपराध होते देख रही है, समय है #MahaParivartan का।

बता दें कि पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों के लिये मतदान होगा।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई), असम की पांच और महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here