पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की चिताओं की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब एलओसी के राजौरी में आईईडी ब्लास्ट हुआ। जिसमें सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं। अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

दरअसल जम्मू कश्मीर के पुलवामा हुआ आतंकी हमला पिछले 30 सालों में सबसे बड़ा हमला है। जिसमें करीब 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी।

इसके बाद सरहद पर तनाव बढ़ा और मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से फिर पुंछ में एलओसी के पास सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया।

न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, मेजर-रैंक आर्मी ऑफिसर की मौत तब हुई जब वो एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को डिफ्यूज कर रहे थे, जिसे आतंकियों ने लगाया था।

IED को जम्मू में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के अंदर 1.5 किलोमीटर की दूरी पर लगाया गया था, अधिकारी कोर ऑफ इंजीनियर्स से है। फिलहाल हालत को देखते हुए जम्मू कश्मीर में इंटरनेट पर सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में 14 फरवरी को बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ था। पुलवामा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया। जिसमें 42 जवान शहीद हो गए। आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here