बाजवा को पता होना चाहिए तू पंजाबी है ते ऐसी भी पंजाबी हाँ! ऐथे बढ़ के वेख, असि तेनु सीधा करांगे हमारे पास अच्छी पुलिस फ़ोर्स है उनके (पाक के) ना-पाक कामों के लिए सतर्क रहना चाहिए।

ये शब्द है पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के, जो आज पंजाब विधानसभा में पाकिस्तान पर जमकर बरसे।

विधानसभा में बोलते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘मैं जनरल बाजवा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनके चमचों को बताना चाहता हूं कि आईएसआई वाले ने अगर यहां आने की हिम्मत की तो हम आपको नहीं छोड़ेंगे, अब बहुत हो गया है। 40 भारतीयों जवानों की जाना चली गई, किस लिए? अपने पाकिस्तानी मालिकों को खुश करने के लिए? आपकी हिम्मत कैसे हुई’

पुलवामा हमले पर बोले सिद्दू- जब एक ‘नेता’ के लिए पूरा शहर बंद हो सकता है तो ‘सेना’ के लिए क्यों नहीं

कैप्टन अमरिंदर पुलवामा हमले पर करीब 6 मिनट से ज्यादा बोले मगर उनके एक एक शब्द हर भारतीय के थे। पुलवामा हमले में मारें गए जवानों की मौत पर देश में शोक है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा हुआ आतंकी हमला पिछले 30 सालों में सबसे बड़ा हमला है। इस हमले को लेकर गोदी मीडिया सर्जिकल स्ट्राइक और जंग की मांग करने लगा है।

जिस देश में 44 जवान मार दिए गए वहां प्रधानमंत्री ‘प्रचारमंत्री’ बनकर उद्घाटन पर उद्घाटन किए जा रहा है : अलका लांबा

मगर असल सवाल जिसे मीडिया को उठाना चाहिए कि कैसे ख़ुफ़िया विभाग के जानकारी देने के बावजूद इतना बड़ा हमला हुआ और इस हमले करीब 40 जवानों की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here