
हिंदु संगठनों की राम मंदिर की राजनीति के बीच आज गुरूग्राम में आम आदमी पार्टी द्वारा स्कूल-अस्पताल रैली का आयोजन किया गया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर देश में हो रही संप्रादायिक राजनीति को जमकर लताड़ लगई।
रैली में अपने भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने धर्म की राजनीति करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस देश के 70 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब कोई राजनीतिक पार्टी स्कूल और अस्पताल के मुद्दे पर कोई रैली आयोजित कर रही है।
BJP मुझे मार देना चाहती है क्योंकि मै ‘मंदिर-मस्जिद’ की नहीं ‘स्कूल-अस्पताल’ की बात करता हूं : CM केजरीवाल
रैली के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हरियाणा में पिछली सरकारों से लेकर मौजूदा खट्टर सरकार पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि 10 साल हरियाणा में हूड्डा सरकार थी और अब पिछले चार साल से खट्टर सरकार है।
दोनों के ही शासन में राज्य के स्कूलों और अस्पतालों की हालत बदतर है। इसी के साथ ही केजरीवाल हरियाणा के लोगों को एक बार फिर दिल्ली में सरकारी सुविधाओं के निरीक्षण का न्यौता दिया और कहा कि हरियाणा के लोग खुद दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को देखने दिल्ली आए और खुद ही फैसला करें।
अगर नेहरू ने IIT की जगह ‘मंदिर-स्टैच्यू’ बनवाए होते तो हम आज मंदिर में घंटा बजा रहे होतेः केजरीवाल
इस रैली के दौरान दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप हरियाणा के कई बड़े नेता रैली में मौजूद रहे।