लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे सत्तारूढ़ BJP के नेताओं के बोल बिगड़ते जा रहे हैं। अब इटावा से बीजेपी प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है।

उन्होंने विपक्षियों को सीधे तौर पर धमकी देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश में आज बीजेपी की सरकार है। अगर किसी ने बीजेपी पर उंगली उठाने की कोशिश की तो उस उंगली को तोड़ दिया जाएगा। अगर कोई आंख दिखायेगा तो आंख का सामना आंख से किया जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के चेयरमैन भी हैं। उन्हें इस बार आगरा की बजाए इटावा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

100 फिल्म मेकर्स ने मोदी के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा, कहा- नफ़रत फैलाने वाली BJP को न करें ‘वोट’

इटावा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रामशंकर कठेरिया ने कहा कि पूरे यूपी में जब 10 सांसद बने थे तब हम आगरा के सांसद बने थे। उस समय मायावती की सरकार थी, वह हमारा प्रमाण पत्र नहीं दे रहे थे। हम दीवार तोड़कर प्रमाण छीनकर सांसद बने थे। उन्होंने कहा कि मायावती ने मेरे ऊपर 29 मुकदमें लगाये लेकिन में झुका नहीं, डरा नहीं। उनसे लड़ता रहा। वह मुझे कभी जेल नहीं भेज पाई।

बता दें कि बीजेपी के ज़्यादातर नेताओं की तरह रामशंकर कठेरिया का भी विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है। वो अलग अलग मौकों पर सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं। मौजूदा लोकसभा में वो आगरा से सांसद है। लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट आगरा से काटकर एस पी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here