unemployment
Unemployment

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा 2020’ कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बात की। देशभर के स्कूल से आए छात्रों ने मोदी से परीक्षा, लक्ष्य, जीवन की चुनौतियों को लेकर सवाल किए।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-2 की नाकामी का जिक्र करते हुए कहा कि विफलता दिखाती है कि आप सफलता की ओर बढ़ गए। वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर सवाल उठाया है।

‘परीक्षा पे चर्चा’ पर बोले एक्टर प्रकाश राज- मोदी जी, पहले छात्रों को अपनी डिग्री तो दिखा दो

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘अगर परीक्षा है तो प्रधानमंत्री मोदी छात्रों का समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें परीक्षा की तैयारी करने की अनुमति दी जानी चाहिए’। सिब्बल ने कहा कि मेरा सुझाव है कि पीएम को छात्रों को अकेले रहने देना चाहिए, क्योंकि यह समय बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी का हैं।

वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने ट्वीट करते हुए मोदी से कहा- प्रधानमंत्री जी “नौकरी पर चर्चा” भी कर लेते

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से चर्चा की और उन्हें परीक्षा के तनाव से बचने के उपाय बतलायें। इस दौरान छात्रों ने पीएम मोदी से सवाल भी पूछे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर लोगों ने बीजेपी सरकार के नेताओं की शैक्षणिक योग्यताओं पर आज फिर से सवाल पूछना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here