सत्तारूढ़ पार्टी की संख्या के मद्देनज़र भले ही लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को पास कर दिया गया है। लेकिन इसका विरोध लगातार जारी है। जहां पूर्वोत्तर राज्यों में इस बिल के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता इसके विरोध में अपनी आवाज़े बुलंद कर रहे हैं।

अब कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए लिखा- जिस तरह से सांवैधानिक मूल्यों कि धज्जियाँ उड़ाकर देश कि संसद में काला कानून बनाया जा रहा है. उससे एक बात तो स्पष्ट है कि यह सरकार कुर्सी के लिए बड़े खूनी खेल कि तैयारी कर रही है. देश कि आम अवाम को सावधान रहना होगा.

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर दिनभर चली लंबी बहस के बाद इसे लोकसभा में 311-80 के बहुमत के साथ पास कर दिया गया। हालांकि पहले से ही सत्तारूढ़ पार्टी की संख्या को देखते हुए लोकसभा में इसका पास होना तय माना जा रहा था। राज्यसभा में इस बिल के पास होने में समस्या हो सकती है।

स्वरा भास्कर ने किया विरोध, कहा- मैं नहीं चाहती मेरे टैक्स के पैसे इस बेकार NRC/CAB पर खर्च हों

राज्यसभा में बिल को पास कराने के लिए बीजेपी को एनडीए से बाहर दूसरे दलों का समर्थन चाहिए होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वह कौन से दल होंगे जो धर्म के आधार पर नागरिकता देने वाले बिल का समर्थन करेंगे।

सिटिज़नशिप बिल के विरोध में उतरे पूर्व IPS हर्ष, कहा- अगर बिल पास हुआ तो मुसलमान हो जाऊंगा

बता दें कि नागरिक संशोधन विधेयक 2019 के तहत सिटिजनशिप एक्ट 1955 में बदलाव का प्रस्ताव है। इस बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों (जैसे हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों) को आसानी से भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है। जबकि मुसलमानों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here