राष्ट्रवाद के इस नाज़ुक दौर में एक राष्ट्रवादी पार्टी ‘भारतीय जनता पार्टी’ (BJP) अपनी आलोचना करने पर विपक्ष को देशद्रोही बता दे रही है। पार्टी के नेता सरकार की या पार्टी की आलोचना को ही देशद्रोह मानकर सर्टिफिकेट बांटने लगते हैं। इसी को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गाँधी के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है।

ममता ने कहा कि, “मेरे पिता स्वंत्रता सेनानी थे। हमें गाँधीजी की हत्या करने वालों से राष्ट्रवाद का ज्ञान लेने की ज़रूरत नहीं है। बीजेपी अब नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की प्राइवेट कंपनी बनकर रह गई है। यह शर्म की बात है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।”

मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी बीजेपी पर हमलावर रहीं। सीएम ममता बीजेपी द्वारा विपक्ष को ‘एंटी नेशनल’ बताये जाने पर बिफर पड़ीं।

उन्होंने आगे कहा, “हमें राष्ट्रवाद बारे में उनसे कोई ज्ञान लेने की ज़रूरत नहीं है। मेरे ऐसा कहने पर अगर वे मुझे सजा देना चाहते हैं तो दे सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा अधिकार है की मैं अपनी बात रख सकूँ।”

उन्होंने पुलवामा हमले पर मोदी सरकार से सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि,” हम जवानों के साथ खड़े हैं। पुलवामा हमला क्यों हुआ? जवान क्यों शहीद हुए? जवानों के शवों पर राजनीति क्यों की जा रही है?

खुफिया जानकारी होने के बाद भी उनकी जान बचाने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया?इसके लिए कौन जिम्मेदार है? मैं उन लोगों की निंदा करती हूँ जो जवानों की मौत पर राजनीति करते हैं। हम देश और जवानों के साथ खड़े हैं।”

ममता ने मीडिया पर भी बोलते हुए कहा, “देश के लोग सच्चाई से दूर हैं। क्योंकि मीडिया का एक वर्ग उनका (पीएम मोदी) समर्थन करता है। यह शर्म की बात है कि मोदी बाबू देश के प्रधानमंत्री हैं।

हम देश के लिए बीजेपी और मोदी-शाह के खिलाफ हैं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है। जो भी देश के ज़रूरी मुद्दों को उठा रहा है बीजेपी उसे देशद्रोही और पाकिस्तानी करार दे रहे हैं, मगर गाँधी जी की हत्या करने वाले हमें राष्ट्रवाद की शिक्षा न दें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here