देवबंद के बाद एक बार फिर सपा-बसपा-रालोद यानी गठबंधन ने संयुक्त रैली की है। इस संयुक्त रैली का आयोजन शनिवार को बदायूं के एसएस बालिका इंटर कॉलेज किया गया।

मंच पर माइक थामते ही बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा-कांग्रेस की धाराप्रवाह आलोचना की। मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।

सीएम योगी के अली-बजरंगबली वाले बयान पर मायावती ने कहा ‘हमारे अली भी हैं और बजरंगबली भी हैं। हमें दोनों चाहिए। दोनों के गठजोड़ से अच्छा रिजल्ट मिलने वाला है।’

राफेल पर झूठ बोलकर देश और सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने वालीं ‘रक्षामंत्री’ इस्तीफा दें : मायावती

पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ ने बजरंगल बली की जाति बताते हुए उन्हें दलित कहा था। मायावती ने योगी के इसी बयान को याद दिलाते हुए कहा ‘हमारे अली भी हैं और बजरंग बली भी।

हमें बजरंग बली इसलिए चाहिए क्योंकि मेरी जाति है। ये खोज खुद योगी ने किया है। मैं योगी की आभारी हूं। अली और बजरंग बली के गठजोड़ से एक अच्छा रिजल्ट मिलने वाला है।

मायवती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा ‘योगी आदित्यनाथ को न तो अली और ना ही मेरी जाति का वोट मिलेगा। क्योंकि दोनों वर्ग कांग्रेस और भाजपा को छोड़ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here