ब्रिटिश राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई ने पीएम मोदी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि लोग निराश हैं। कहीं न कहीं यह भावना है कि अच्छे दिन अब तक नहीं आए।

देसाई ने कहा कि मोदी के पास बड़ा मौका था। उन्होंने कहा कि टीम को साथ लेकर नहीं चलना उनके लिए घातक साबित हो सकता है।

लंदन में बस चुके देसाई ने कहा कि मोदी अच्छे नेता तो हैं लेकिन टीम को साथ लेकर चलने वाले अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं, वह टीम के नेता नहीं हैं। वह जन नेता तो हैं, लेकिन टीम लीडर नहीं हैं। उनके मंत्रिमंडल में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को छोड़ कर कोई भी अनुभवी नहीं है।

उन्होंने कहा मनमोहन सिंह की अगुवाई वाले यूपीए शासन में प्रणब मुखर्जी, अर्जुन सिंह, शरद पवार और पी चिदंबरम सहित कम से कम छह मंत्रियों के पास प्रधानमंत्री पद की योग्यता थी।

मेघनाद देसाई कि मोदी को यह अनुमान नहीं था कि चीजें इतनी मुश्किल हो जाएगीं और अब ये ऐसे स्तर पर पहुंच गईं हैं कि उन्हें एक बार और सत्ता में लाने के लिए लोगों से अनुरोध करना पड़ेगा।

मेघनाद देसाई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े विवादों को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। कहा कि लगातार आरबीआई के दो गवर्नरों का चला जाना अच्‍छी बात नहीं है।

देसाई ने आरबीआई एक्‍ट की धारा 7 को अमल में लाने के मोदी सरकार के कदम को भी गलत करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here