मालेगांव बम धमाकों की मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई हैं। साध्वी प्रज्ञा के बीजेपी में शामिल होने के बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी उन्हें भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार सकती है।

साध्वी प्रज्ञा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी दिनों से चल रही थीं। अब बुधवार को औपचारिक तौर पर साध्वी प्रज्ञा के बीजेपी में शामिल होने के बाद ये तय माना जा रहा है कि वह भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ़ चुनाव लड़ेंगी।

BJP सांसद का खुलासा- उन्हीं को टिकट मिलता है जो बड़े नेताओं को पैसा और लड़की सप्लाई करते हैं

बताया जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा के नाम पर बीजेपी के भोपाल दफ्तर में बंद कमरे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हो रही है। इस बैठक में रामलाल, शिवराज सिंह सुहास भगत, अनिल जैन, प्रभात झा सहित अन्य नेता मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक साध्वी की उम्मीदवारी का ऐलान बुधवार शाम तक किया जा सकता है।

बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ले ली है। मैं चुनाव लड़ूंगी और जीतूंगी भी। मेरे पास शिवराज सिंह चौहान का समर्थन है”।

मेरा वोट पुलवामा के नाम मगर BJP को नहीं क्योंकि उनकी चूक से हमारे जवान शहीद हुए: सैनिक की पत्नी

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साध्वी प्रज्ञा के बीजेपी में शामिल होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि साध्वी का बीजेपी में शामिल होना पार्टी की मनोदशा को दिखाता है।

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस की मुख्य आरोपी रही हैं। वह इस केस में 9 सालों तक जेल में भी रही हैं। हालांकि सबूतों के अभाव में वह इस केस में बरी हो चुकी हैं। इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 80 लोग जख्मी हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here