उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हो चुका है। इसका ऐलान खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने करते हुए कहा कि हम सपा के साथ खड़े हैं।

बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, 2 सीटों को रिजर्व रखा गया है और अन्य दो अमेठी और रायबरेली हैं जिन्हें हमने कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है।

38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी सपा-बसपा, मायावती बोलीं- हम ‘मोदी-शाह’ की नींद उड़ा देंगे

सपा-बसपा गठबंधन पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, यूपी-बिहार से भाजपा का सफ़ाया तय।

वहीँ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सपा-बसपा के गठबंधन का स्वागत किया।

बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन ने दो सीट सहयोगियों के लिए छोड़ी है। मायावती ने कहा कि वे कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए छोड़ रहे हैं।

सपा-बसपा के गठबंधन की ख़बरों से BJP बौखला गई है, इसलिए अखिलेश के ख़िलाफ CBI का इस्तेमाल कर रही हैः मायावती

बता दें कि अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रायबरेली से यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी चेयरमैन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here