पीएम मोदी वैसे तो हमेशा चर्चा में रहते है। मगर इन दो दिनों वाराणसी खूब चर्चा में है। वजह है पीएम मोदी का नामांकन और रोड शो में उमड़ी भीड़, जिसे विपक्षी नेता किराए की भीड़ बता रहें है।

हाल ही में टिकट ना मिलने से नाराज़ होकर बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज ने सोशल मीडिया पर लिखा- किराये की भीड़ पहुंची थी बनारस में।

इससे पहले वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने भी पैसे की भीड़ बुलाये जाने का दावा किया है। बीबीसी से बात करते हुए अजय राय ने बताया है कि इस बार नामांकन से हफ़्ते भर पहले निमंत्रण पत्र बांटे गए।

पचासों लाख के फूल लोगों में बांटे गए कि मोदीजी आएंगे तो उन पर फूल बरसा कर स्वागत किया जाए। भीड़ में बाहर से लोगों को बुलाया गया था, एक जैसी टीशर्ट पहनाई गई।

मोदी के रोड शो में अपने बेटे की रिहाई की गुहार लगाने पहुंची 80 साल की दुखियारी मां से बदसलूकी

उन्होंने ये भी कहा मैं यहीं का रहने वाला हूं, मैं झूठ नहीं बोल सकता। मोदी जी एक आवरण में यहां आए हैं, वो प्रधानमंत्री हैं, एसपीजी सुरक्षा है, जनता उनसे सीधे बात नहीं कर सकती। जनता के सामने ये बातें अब धीरे धीरे आ रही हैं।

अब पीएम मोदी की भीड़ किराए की है या नहीं इसकी पुष्टि तो हम नहीं कर सकते है। मगर फूलों की वर्षा तो पीएम मोदी पर हुई और गर्मी के इस मौसम में फूल मिलना बहुत मुश्किल होता है। अब ऐसा भी कहा जा सकता ये भी समर्थक की तरफ से होगा ये बात थोड़ी अजीब लगती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here