बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मोदी पर देश में अघोषित राजनैतिक और आर्थिक आपातकाल लागू करने का आरोप लगाया है।

मायावती ने केन्द्र की बीजेपी सरकार को जन विरोधी और निरंकुश भी करार दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “कांग्रेस पार्टी की इन्दिरा सरकार में देश ने इमरजेन्सी का दंश झेला किन्तु बीजेपी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की अघोषित राजनैतिक इमरजेन्सी के साथ-साथ नोटबन्दी की आर्थिक इमरजेन्सी दोनों की ही जबर्दस्त मार से 130 करोड़ जनता जुझ रही है और इस निरंकुश जन विरोधी सरकार से मुक्ति चाहती है। ”

नोटबंदी को सीएम केजरीवाल और ममता बनर्जी बता चुके हैं सुनियोजित लूट

बीजेपी की वर्तमान कार्यशैली पर देश की सभी विपक्षी पार्टियां सवाल उठाती रहीं है। नोटबंदी को तो सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम ममता बनर्जी ने सुनियोजित महाघोटाला करार दिया है और ममता ने तो अपने घोषणा पत्र में नोटबंदी की जांच कराने का भी वादा किया है।

मेरठ में मोदी बोले- एक एक पाई का हिसाब दूंगा, मायावती बोलीं- पहले 15 लाख का हिसाब दो

वहीं एक स्टिंग ऑपरेशन में खुद बीजेपी के नेता जीएसटी को व्यापारियों को बर्बाद करने वाला तक करार दे चुके हैं। वहीं एससी/एसटी और अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर बीजेपी की कार्यशैली को लेकर देश की विपक्षी पार्टियां भेदभाव का गंभीर आरोप लगाती रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here