यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ बताने वाले बयान पर घिर गए हैं। इस बयान के लिए चुनाव आयोग सीएम योगी पर कार्रवाई कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

सभी दलों ने की थी आलोचना

योगी का ‘मोदी जी की सेना’ वाला बयान आने के बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने इसे सेना का अपमान बताते हुए आलोचना की है। योगी के बयान को संज्ञान में लेते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडीआर तिवारी ने गाजियाबाद के डीएम रितु माहेश्वरी से रिपोर्ट और भाषण की सीडी मांगी है।

बता दें कि रविवार को गाजियाबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना के लिए ‘मोदी जी की सेना’ शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और ‘मोदी जी की सेना’ उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है।

कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए ‘जी’ का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार आतंकियों के कैंप पर हमले कर उनकी कमर तोड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here