बिहार की सबसे प्रमुख राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने आज अपने पार्टी कार्यालय में लालू प्रसाद यादव द्वारा लालटेन का अनावरण किया है।

बीते काफी समय से राजनीति से दूर रह रहे राजद प्रमुख लालू यादव ने आज इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमले बोले हैं।

देश के किसानों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हार हो चुकी है और इस देश के किसानों की जीत हुई है।

लेकिन जब तक एमएसपी की गारंटी नहीं दी जाती। तब तक यह किसान आंदोलन रुकने वाला नहीं है। हमें लड़ना है और इस लड़ाई को लड़ते रहना है।

देश के किसानों ने बिल्कुल सही निर्णय लिया है कि जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा।

तब तक आंदोलन बंद नहीं होगा। आज देश का गरीब आदमी एकजुट हो गया है।

लालू प्रसाद यादव के साथ इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कि 15 सालों में 75 घोटाले हुए हैं।

अगर 15 साल बेमिसाल होते तो अपने दम पर सरकार में आते। जनता हमारे साथ है आने वाले वक्त में हम इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे।

आपको बता दें कि राजद की पार्टी कार्यालय में 6 टन की खास लालटेन लगी है। जिसकी तैयारी बीते कई दिनों से की जा रही थी।

यह लालटेन पार्टी कार्यालय में अब दिन-रात जलेगी। इसे खासतौर से राजस्थान से मंगवाया गया है। बुझने से पहले इस लालटेन में गैस अपने आप ही भर जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here