देश में पहली बार कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करने वाले जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को कल बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया है।

नीतीश सरकार द्वारा पप्पू यादव के खिलाफ उठाए गए इस कदम की विपक्षी पार्टियों द्वारा जमकर आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर यह मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है।

दरअसल बीते दिनों की पप्पू यादव ने भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी पर एंबुलेंस छिपाने के मामले में गंभीर आरोप लगाए थे।

बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व सांसद पप्पू यादव को वीरपुर जेल में कैद किया गया है। अब खबर सामने आ रही है कि वीरपुर जेल में बंद पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जेल प्रशासन की कुव्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इस मामले में उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए अपनी व्यथा को सांझा किया है।

पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है।

कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल, माफिया,ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है!

माना जा रहा है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव को जानबूझकर जेल प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है।

हाल ही में उनके पांव का ऑपरेशन भी हुआ है। जिसकी जानकारी उन्होंने कल अपनी गिरफ्तारी की बात बताते हुए भी दी थी।

ऐसे में जेल प्रशासन द्वारा उनके साथ किए जा रहे इस दुर्व्यवहार से साफ जाहिर होता है कि यह सब सरकार के इशारे पर ही किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here