papon
Papon

बॉलीवुड के मशहूर गायक पापोन ने जल रहे अपने गृह राज्य असम के बारे में कहा है कि, मेरे गृह राज्य की स्थिति ठीक नहीं है। दरअसल, पापोन ने दिल्ली में इस हफ्ते होने वाले कॉन्सर्ट को रद्द करते हुए ये बात कही है। पापोन का कार्यक्रम दिल्ली के इम्पर्फेक्टो शो में होने वाला था।

पापोन ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि, “प्रिय दिल्ली, मुझे खेद है, लेकिन मैंने योजनानुसार ‘इम्पर्फेक्टो शो’ में कल होने वाले कॉन्सर्ट को न करने का फैसला किया है। मेरा गृह राज्य असम जल रहा है, रो रहा है और वहां कर्फ्यू जारी है। अभी मेरी जो मानसिक स्थिति है उसमें मैं आपका मनोरंजन नहीं कर पाऊंगा।”

पापोन ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “मैं जनता हूं कि आपके साथ ऐसा करना ठीक नहीं है, क्योंकि आपने टिकट खरीद कर रखा है और लम्बे समय से इसकी योजना बना रखी है। मैं इस बारे में आश्वस्त हूं कि आयोजक इस सारी चीजों का ध्यान किसी न किसी तरह से जरुर रखेंगे। भविष्य में किसी और दिन आप सबसे मिलने का मेरा वादा रहा। उम्मीद करता हूं कि आप इस चीज को जरुर समझेंगे।”

पापोन ने मोह-मोह के धागे, जिए क्यूँ जसी सुपरहिट गाने गाए हैं। बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद पूरे पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

असम समेत पूरे पूर्वोत्तर के राज्यों में नागरिकता विधेयक को लेकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों पर गोलियां तक चला दी हैं। गुवाहाटी में कर्फ्यू है इसके बावजूद हजारों लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए गुरुवार को सड़कों पर उतर आए। असम में और त्रिपुरा में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here