punjab caa
Punjab CAA

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। पंजाब सरकार का कहना है कि वह इस कानून को सूबे में लागू नहीं करेगी। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र की मोदी सरकार हमलावर दिखे।

मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अमरिंदर ने कहा, ‘आप हिटलर की जीवनी निकाल कर पढ़ लीजिए, जो हिटलर के शासन में उस वक्त हो रहा था… वही आज हमारे देश में इस सरकार के शासन के दौरान हो रहा है।’

CAA विरोध: त्रिपुरा के शाही वंशज बोले- अगर सरकार प्रवासियों को बसाना चाहती है तो गुजरात ले जाए

बता दें कि अमरिंदर सिंह ने पहले भी स्पष्ट रूप से नागरिकता कानून को भेदभावपूर्ण बताया था और उन्होंने कहा था कि वह राज्‍य में लागू नहीं होने देंगे। जिसके बाद विधानसभा में नागरिकता कानून के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित किया गया।

पंजाब सरकार के इस कदम से केंद्र व राज्‍य सरकार के बीच टकराव की आशंका पैदा हो गई है। हालांकि पंजाब पहला राज्य नहीं है, जिसने नागरिकता कानून के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है, इससे पहले केरल भी ऐसा कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here