imran pratapgarhi
Imran Pratapgarhi

दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन विधेयक के पास होने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में इसका विरोध तेज़ हो गया है। कई जगहों से हिंसा, आगज़नी और तोड़फोड़ की ख़बरें सामने आ रही हैं।

अब इस बिल पर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- देश ने बेटियों की सुरक्षा के लिये कडा कानून मॉंगा था…….सरकार ने नागरिकता क़ानून का झुनझुना थमा दिया।

ग़ौरतलब है कि राज्यसभा ने बुधवार को विस्तृत चर्चा के बाद इस नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित कर दिया। सदन ने बिल को प्रवर समिति में भेजे जाने के विपक्ष के प्रस्ताव और संशोधनों को खारिज कर दिया। विधेयक के पक्ष में 125 मत पड़े जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। इससे पहले सोमवार को लोकसभा में ये बिल 311-80 के बहुमत से पास हो गया था।

गुवाहाटी : BJP की सहयोगी पार्टी के दफ्तर में तोड़-फोड़, गृहमंत्री जी, क्या सच में देश शांत है?

बिल भले ही दोनों सदनों से पास हो गया हो लेकिन इसका विरोध व्यापक तौर पर देखने को मिल रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में तो इस बिल को लेकर बवाल की स्थिति बनी हुई है। इन राज्यों में बिल के खिलाफ़ इस स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं कि इसे रोकने के लिए आर्मी को तैनात किया गया है।

बता दें कि नागरिकता बिल में पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान में उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों (जैसे हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों) को आसानी से भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है। जबकि बिल में मुसलमानों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here