पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस की रैलियां ताबड़तोड़ चल रही है। कल नंदीग्राम में जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रोड शो हुआ था।

आज देश के गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे हुए हैं।

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

ममता बनर्जी को बेगम बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वह हिंदू मंत्र नहीं बल्कि कलमा पढ़ने में माहिर है।

इसी बीच खबर सामने आई है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा उनका कड़ा विरोध किया गया है।

सोशल मीडिया पर इसकी एक वीडियो भी वायरल हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं हाथ में काले झंडे थामे हुए हैं।

इस वीडियो को टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने शेयर करते हुए शुभेंदु अधिकारी की चुटकी ली है।

नुसरत जहाँ ने लिखा है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के अपने ही इलाके में महिलाओं द्वारा कड़ा विरोध किया गया। यह साबित करता है कि आप भाड़े के लोगों के नारों पर तो आप नाच सकते हैं।

लेकिन अपने ही लोगों की भावनाएं आहत करने के बाद बच नहीं सकते। देशद्रोहियों को बाहर का रास्ता दिखाया ही जाएगा।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को अपने कैंपेन के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा हो।

बीते हफ्ते भी लोगों के विरोध की वजह से उन्हें अपने कैंपेन का वक्त बदलना पड़ा था। इस विरोध के दौरान महिलाओं ने लाठी पकड़ कर शुभेंदु अधिकारी को गांव से बाहर का रास्ता दिखाया था।

गौरतलब है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हार के बाद बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। लेकिन फिलहाल ऐसा लग रहा है कि लोग उन्हें चुनाव प्रचार में ही बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here