chinmayanand
Chinmayanand

बलात्कार के आरोपी बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को जमानत देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज राहुल चतुर्वेदी का प्रमोशन मिल गया है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश राहुल चतुर्वेदी को उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की। कॉलेजियम का फैसला न्यायमूर्ति चतुर्वेदी के पदोन्नति को स्थगित करने के पांच महीने बाद आया, जिसे गुरुवार को सार्वजनिक किया गया।

जिसपर देश की जनता में काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है। खास कर लड़कियों और महिलाएं कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। उन सभी का कहना है कि जिस बलात्कारी को फांसी देकर देश में एक नजीर पेश करना चाहिए। ताकि आगे से कोई इस तरह का घिनौना काम करने की हिमाकत ना करें।

योगीराज में बलात्कारी का स्वागत! चिन्मयानंद की रिहाई पर जश्न, माला पहनाकर किया स्वागत

आपको बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज राहुल चतुर्वेदी पिछले हफ्ते काफी चर्चा में आए थे, जब उन्होंने बलात्कार के दोषी चिन्मयानंद को ये कहते हुए जमानत दे दिया था कि लड़की का आचरण हैरान करने वाला है और शिकायतकर्ता ने ब्लैकमेल करने और फिरौती की मांग करने के लिए वीडियों बनाया था।

मुबारक हो योगी, जिस बलात्कारी चिन्मयानंद को फांसी होनी चाहिए थी, आपने उसे आज़ाद कर दिया

दरअसल यूपी के शाहजहांपुर में खुद बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली लॉ की छात्रा ने पिछले साल 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें चिन्मयानंद नंगे होकर छात्रा से मालिश करता दिख रहा था।

लड़की ने आरोप लगाया था कि मेरे साथ पिछले एक साल से चिन्मयानंद बलात्कार कर रहा है और मुझें बंधक बनाकर रखा हुआ है, इसके अलावा इसने कई लड़कियों के साथ ऐसे घिनौने काम किये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here