chinmayanand
Chinmayanand

शाहजहांपुर की एलएलएम छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाई कोर्ट से ज़मानत दिए जाने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद चिन्मयानंद के समर्थकों ने उनका इस तरह स्वागत किया जैसे वो कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करके आए हैं।

चिन्मयानंद 5 फरवरी को जैसे ही जेल से बाहर आए उनके समर्थक फूल माला लिए उनके स्वागत के लिए खड़े मिले। चिन्मयानंद के समर्थकों ने उनका इस्तेकबाल उन्हें फूल-मालाएं पहना कर किया। चिन्मयानंद को जेल से बाहर देख उनके समर्थक इस कदर उत्साहित हो गए कि ज़ोर-ज़ोर से ‘स्वामी महाराज की जय’ के नारे लगाने लगे।

पूर्व मंत्री और BJP नेता चिन्मयानंद को हाईकोर्ट ने दी जमानत, बेटी नहीं बलात्कारी बचाए जा रहे हैं?

चिन्मयानंद के जयकारे इस तरह लगाए जा रहे थे मानो वो रेप केस में नहीं बल्कि देशहित में जेल गए थे। दिलचस्प बात तो ये भी है कि चिन्मयानंद रेप केस में पूरी तरह से दोषमुक्त भी नहीं हुए हैं, उन्हें ज़मानत पर रिहा किया गया है। यानी वह रेप के अभी भी आरोपी हैं। ऐसे में किसी रेप के आरोपी का इस तरह जयकारों के साथ स्वागत करना महिलाओं को व्यथित कर सकता है।

बता दें कि चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर की एक एलएलएम छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। छात्रा का आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने पिछले साल लॉ कॉलेज में उसके एडमिशन के लिए मदद करने के बाद उसका यौन शोषण किया था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कथित तौर हॉस्टल में नहाते हुए उसका वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

मुबारक हो योगी, जिस बलात्कारी चिन्मयानंद को फांसी होनी चाहिए थी, आपने उसे आज़ाद कर दिया

छात्रा के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) को इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जांच के बाद 20 सितंबर को चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया था।  इसके बाद चिन्मयानंद ने भी एक जवाबी शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा और तीन लड़के उनसे पांच करोड़ रुपए वसूलने की कोशिश कर रहे हैं। चिन्मयानंद के इन आरोपों पर छात्रा को भी गिरफ़्तार कर लिया गया था। बाद में उसे ज़मानत दे दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here