#Metoo अभियान के दौरान तक़रीबन 20 महिलाओं द्वारा यौन शोषण झेलने के बाद तत्कालीन विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था।

लेकिन वाराणसी में हो रहे प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में एमजे अकबर को अब भी केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री के तौर पर दिखाया गया है। पीएम मोदी के साथ लगी तस्वीर वाले पोस्टर पर मोदी सरकार के काम का गुणगान किया गया है।

पीएम मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज के साथ लगे पोस्टर में अकबर को मंत्री बताए जाने से ज़्यादा हैरानी इस बात की है कि जिस शख़्स पर यौन उत्पीड़न के इतने घिनौने आरोप हों उसको आख़िर पोस्टर में पीएम के साथ जगह दी कैसे गई?

MJ अकबर को बचाने वाली BJP मुस्लिम औरतों के हक की बात कर रही हैः औवैसी

क्या एमजे अकबर अब तक बीजेपी के दिल-ओ-दिमाग़ से उतर नहीं पाए हैं? या बीजेपी अकबर को बेदाग़ समझती है?

बनारस में आज 21 जनवरी से 23 जनवरी तक चलने वाले प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में प्रवासी भारतीयों को जो बुकलेट दी गई उसमें पीएम मोदी के साथ एमजे अकबर की तस्वीर भी लगी थी। 22 जनवरी को पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।

BJP विधायक ‘मायावती’ को गालियाँ दे रही हैं लेकिन मीडिया चुप है क्योंकि मायावती ‘दलित’ हैं : RJD

आज केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वाराज, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here